Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखंडअंबेडकरनगर नगर पंचायत में 74 लाख रुपए के लाभ का बजट पारित

अंबेडकरनगर नगर पंचायत में 74 लाख रुपए के लाभ का बजट पारित

बसखारी अंबेडकरनगर गुरुवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में 74 लाख रुपए लाभ का बजट प्रस्तुत करने पर सभासदों ने डैस थपथपा कर हर्ष ध्वनि से बजट का स्वागत किया। बैठक को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए अध्यक्ष ओमकर गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी विनय द्विवेदी ने बोर्ड बैठक में मौजूद सभी सदस्यगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।वर्ष 2024-25 के लिए मूल अनुमानित बजट  26 करोड़ 44 लाख रूपए का रहा। जिसमें आय  23 करोड़ 94 लाख एवं प्रारम्भिक अवशेष 2 करोड़ 50 लाख को जोड़कर कुल अनुमानित आय का योग 26 करोड़ 44 लाख रुपए के सापेक्ष व्यय 25 करोड़ 70  रूपए का अनुमानित लक्ष्य रखा गया। तद्नुसार उक्त बजट 74 लाख रुपए लाभ का बताते हुए प्रस्तुत किया गया। जिसे बैठक में मौजूद सभासदो ने हर्ष ध्वनि से पास कर दिया।इसी के साथ  नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत  जल निगम द्वारा पाइप लाइन विस्तार तथा पानी टंकी का निर्माण  तथा 01 मार्च 24 से 31 मार्च 24 तक गृहकर वसूली में 25 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव बोर्ड की सहमति से पास किया गया। तथा नगर क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने तथा नगर क्षेत्र में शब-ए-बारात व रमजान के  अवसर पर समस्त मस्जिदों के आप पास साफ बेहतर सफाई व्यवस्था तथा चूने का छिड़काव करने तथा नगर क्षेत्र में लगे समस्त आरओ मशीन को यथाशीघ्र ठीक करने के निर्देश नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के द्वारा दिए गए। इस दौरान प्रदीप कुमार ,मोनू निषाद, मायाराम, सुभाष निषाद, लालमन, राम जी, सुनीता, ज्योति गुप्ता, मीरा रानी, सफरूल निशा आदि कई सभासद, लिपिक अभिषेक यादव आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments