Saturday, October 5, 2024
Homeअम्बेडकरनगरअंबेडकरनगर शादी का झांसा देकर युवती से वर्षो से दरिंदगी पुलिस ने...

अंबेडकरनगर शादी का झांसा देकर युवती से वर्षो से दरिंदगी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

अंबेडकरनगर एसपी ने घटना की गंभीरता को समझते हुए एस आई को किया निलंबित वहीं सूत्रों के अनुसार प्रकरण को राजनीतिक रंग देने में कोशिश प्रेम प्रसंग और प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

 

प्रकरण में मालीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने एसपी को सौंपे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि 4 वर्ष पूर्व जब वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी, तभी मालीपुर अहिराना निवासी अंकुर यादव ने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर अवैध संबंध भी बनाए। अपने पटीदार दिव्यांशु उर्फ लुल्लुर को अपना भाई कहकर मिलवाया,जिसने गोपनीय तरीके से अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों लगातार यौन शोषण करते रहे। बीती 5 सितंबर को दोनों ने बुलाया और वीडियो वायरल करने धमकी दी। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसने इन दोनों से हाथ जोड़कर पीछा छोड़ने की मनुहार की,लेकिन समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अपने चाचा का संरक्षण प्राप्त होने का डर दिखाते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़िता ने 26 सितंबर को अपनी मां को सारी बात बताई जिसके बाद उसकी मां बेटी के साथ दोनो के घर पहुंची।आरोप है कि इसी दौरान सपा जिला सचिव सुभाष यादव उर्फ दुबरी के उकसाने पर एक राय होकर आरोपियों ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सपा नेता के प्रभाव में थाने में सुनवाई नहीं हुई। वही इस प्रकरण में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मालीपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी कि पीड़िता की शिकायती पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। वही इस प्रकरण को लेकर जन चर्चा है कि दोनों युवकों के अतिरिक्त अन्य लोगों को राजनीतिक रंजिशन साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी की संस्तुति एसपी ने एसआई रामबली यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Previous article
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments