अम्बेडकरनगर किछौछा दरगाह की वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान वसूली करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार कमेटी की तहरीर पर हुई कार्रवाई!
अम्बेडकरनगर विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा के मखदूम अशरफ की जियारत करने जा रहे श्रद्धालु को चौखट पर जबरन रोक कर वसूली करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को 151 की धारा में गिरफ्तार किया आपको बता दे कि शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमें एक व्यक्ति दरगाह की मुख्य चौखट पर जबरदस्ती रोककर श्रद्धालुओं से जेब में हाथ डालकर पैसा छीन रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के सदस्य सैयद अकील अशरफ ने संज्ञान लेते हुए व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दिया था।
बसखारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि इंतजामिया कमेटी की तहरीर पर वीडियो में दिख रहे युवक गुलजार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। इस मामले पर दरगाह से जुड़े सैयद खलील अशरफ ने कहा कि कि दरगाह में आए हुए श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की यदि कोई वसूली या अन्य आपत्तिजनक कार्य करता है तो कमेटी ऐसे लोगों को चिन्हित कर दण्डनात्मक कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगी।
सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने इस संदर्भ में बताया कि किछौछा दरगाह में किसी भी प्रकार की वसूली जायरीन के साथ नहीं होने दी जाएगी यदि इस प्रकार का कृत करता हुआ कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।