अंबेडकरनगर बसखारी थानाक्षेत्र अन्तर्गत किछौछा दरगाह में झाड़ फूंक की आड़ में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी मौलाना के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तार का जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र प्रांत से अपने सास ससुर व पति के साथ मखदूम अशरफ दरगाह जियारत करने आयी 22 वर्षीय महिला जायरीन के साथ दरगाह स्थित एक खानकाह में झाड़ फूंक के बहाने 50 वर्षीय सैय्यद मोहम्मद अशरफ पुत्र इनाम अशरफ ने दरवाजा बंदकर बंधक बनाकर बलात्कार किया तथा किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। पीड़िता ने अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताया साथ ही बसखारी थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी । उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुए नवागत निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध बंधक बनाकर बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपी मौलाना को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वेन्द्र अस्थाना कांस्टेबल रविकांत,कृष्णकांत ठाकुर, रणधीर सिंह शामिल रहे। इस सम्बन्ध में बसखारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी मौलवी को जेल भेज दिया गया ।