Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच - मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के मामले में मुख्यमंत्री...

बहराइच – मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान पुलिस ने 30 संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बहराइच के महसी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख दिखाया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बवालियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है। 

बहराइच प्रकरण पर भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला का बड़ा बयान

बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने हमला करके एक श्रद्धालु की हत्या कर दी.सीएम योगी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है.मुख्य आरोपी सहित कई लोगों पर मुकदमें दर्ज किए गए है”  

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को जब महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव तक मूर्ति विसर्जन जुलूस निकल रहा था तभी उस स्थान पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई. इसी के बाद विवाद बढ़ गया और पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई. हिंदू पक्ष से दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं.

थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सस्पेंड  

गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments