लखनऊ जानकीपुरम जोन क्षेत्र के मुख्य अभियंता के दिशा निर्देश पर न्यू कैंपस पावर हाउस के उपखंड अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व अल्लू नगर डिगुरिया आई आई एम रोड में बिजली चेकिंग करते हुए 10 व्यक्तियों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। ये सभी कटिया लगाकर चोरी कर रहे थे!
अवर अभियंता सुबोध यादव ने बताया कि डोर टू डोर चेकिंग अभियान में 7 लोग डायरेक्ट सप्लाय से बोरिंग चला कर खेत की सिंचाई कर रहे थे।
एवं तीन लोग मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय टीम लगातार डोर टू डोर चेकिंग अभियान एवं बकाया वसूली के लिए फील्ड पर जाकर कार्रवाई करती है।एवं बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटने एवं बकाया वसूली के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत उपभोक्ता बकाया जमा कर रहे हैं।