Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ बीकेटी अवर अभियंता बालकृष्ण के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर...

लखनऊ बीकेटी अवर अभियंता बालकृष्ण के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा।

राजधानी लखनऊ बीकेटी न्यू कैंपस पावर हाउस के अंतर्गत अवर अभियंता बालकृष्ण के साथ मारपीट करने वाले नामजद एवं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

अवर अभियंता बालकृष्ण ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि सोमवार रात 10:00 से 12:00 बजे के बीच ओवरलोडिंग के कारण कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। आरोप है कि रात करीब 12:17 बजे सैदपुर के सुंदर विहार कॉलोनी निवासी आसिफ, महेश वर्मा, भरत सिंह, जय सिंह ने 15-20 अन्य लोगों के साथ उपकेंद्र पर हमला बोल दिया। अंदर घुसकर उन्होंने जेई के साथ ही एसएसओ प्रभात कुमार और संविदा कर्मी कृष्ण कुमार और राम कुमार से गाली-गलौज शुरू कर दी। जेई के मुताबिक ओवरलोडिंग की जानकारी देने के साथ ही आपूर्ति शुरू करने की जानकारी भी दी गई। इसके बावजूद आरोपी कंट्रोल रूम में घुसकर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर दस्तावेज फाड़ दिए और जेई व अन्य लोगों से मारपीट की।

आपको बता दें कि अवर अभियंता बालकृष्ण जानकीपुरम थाने पहुंचे आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का प्रयास कर रहे थे। मगर पुलिस उनकी एक ना सुन रही थी।

उसके बाद जूनियर इंजीनियर संगठनों के नेता चंद्रशेखर और संतोष विश्वकर्मा हमले की निंदा करते हुए।

आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना अध्यक्ष से बात किया।

वही न्यू कैंपस के उपखंड अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह एवं उपखंड अधिकारी राम लखन अपने अवर अभियंता एवं अपने स्टाफ को लेकर जानकीपुरम थाने पहुंचे।विरोध को देखते हुए पुलिस ने अवर अभियंता बालकृष्ण को शाम 6:00 मेडिकल के लिए भेजा उसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पूरी घटनाक्रम पर अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार राय ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना अफसोस नाक है हम उच्च अधिकारियों तक इस घटना को संज्ञान में लेकर जाएंगे।

वही जानकीपुरम थाना अध्यक्ष ने बताया है कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments