बहराइच के बाद अब उत्तर प्रदेश के जिला अंबेडकरनगर में भी मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल हुआ है।
अम्बेडकरनगर जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क पर जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया.पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है.मूर्ति आगे-पीछे करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.2 गुटों में मारपीट के दौरान कुछ लोगों को चोट आई. अलीगंज क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान का मामला है
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
फिलहाल पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर लोगों को समझाया और मूर्ति विसर्जन कराया।
वही इस मामले पर पुलिस ने बताया कि प्रकरण में दोनों पक्षों में मूर्ति आगे पीछे करने को लेकर विवाद हुआ था।स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घायलो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर सभी को समझा बूझकर दोनों पक्ष की मूर्तियों को आगे बढ़ाकर विसर्जन कराया जा चुका है।शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।