राजधानी लखनऊ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।जिसमें वृंदावन निवासी उपभोक्ता ने 6000 बकाया बिल न जमा करने के कारण लाइट काटने का विभाग पर आरोप लगाया उपभोक्ता का कहना है कि उसकी मां की आज ही मृत्यु हुई है।
विभाग ने उसके घर की लाइट काट दी वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए उपभोक्ता की सप्लाई चालू कर दी मामले की जांच में कहानी कुछ अलग ही सामने आई आपको बता दें कि उपभोक्ता के परिसर पर स्मार्ट मीटर लगा है।
उपभोक्ता के द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरीके से गलत है। उनकी मां जीवित है। उपभोक्ता के पड़ोसी सुमन के मुताबिक उनकी मां का इलाज चल रहा है और मां घर में ही रहती हैं। उनका बेटा विशाल को शराब की लत भी है जिसके कारण उसने यह फर्जी कहानी रची।विशाल के मोहल्ले वालों ने बताया कि उसकी मां की मृत्यु की खबर पूरी तरीके से फर्जी है।
आपको बताते चलें कि अब इस मामले पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ता के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की बात कह रहे हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता का चेक बाउंस हुआ था जिसके कारण उपभोक्ता ने विभाग पर फर्जी आरोप लगाया।
उपभोक्ता का वीडियो कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के द्वारा भी शेयर किया गया।