लखनऊ पावर कारपोरेशन जानकीपुरम जोन क्षेत्र के मुख्य अभियंता वी पी सिंह ने जीएसआई और प्रियदर्शिनी का आपूर्ति के लिए निर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए!आपको बता दें कि दौरान उन्होंने शट डाउन लेने एवं देने की तरीकों के साथ ही कर्मचारियों को कार्य करने की शैली का टिप्स दिया
आपको बता दें कि मुख्य अभियंता वी पी सिंह ने कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरुक रहने की हिदायत दी एवं खाली समय में बकायदारों को चिंह्नित कर उनसे वसूली करने एवं कनेक्शन काटने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी जुनैद खान ने मुख्य अभियंता को बताया कि प्रतिदिन बड़े बकायदारों से वसूली की जा रही है!बकाया न जमा करने वाले बकायदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।
आपको बता दें कि अधिशासी अभियंता अमरीश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
विभाग की ओर से गठित सात टीम चयनित क्षेत्रों में स्थित दुकानों व मकानों में बिजली चेकिंग की। इस मौके पर अवर अभियंता राकेश कुमार अवर अभियंता हिमांशु अतुल मिश्रा एवं प्रभात आदि लोग मौजूद रहे।