Friday, January 3, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगर किछौछा दरगाह नई कमेटी का किया गठन

अम्बेडकरनगर किछौछा दरगाह नई कमेटी का किया गठन

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 31 अक्तूबर से शुरू होने वाले अगहन मेले को देखते हुए सज्जादानशीन व मुतवल्ली सैयद मोहिउद्दीन अशरफ अशरफीउल ने नई कमेटी का गठन किया है।
आपको बता दें कि पूर्व की कमेटी को भंग कर दिया है सज्जादानशीन व मुतवल्ली की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में तीन सदस्यीय प्रबंध समिति में सैयद अकील अशरफ, सैयद नसीम अशरफ, सैयद नूरुल ऐन अशरफ के नाम सदस्य के रूप में शामिल हैं।
किछौछा दरगाह के अगहन मेले में सुरक्षा के सख्त इंतेजाम होंगे एसपी
किछौछा दरगाह में 40 दिवसीय अगहन मेला, धनतेरस और दीपावली पर्व के लिए सुरक्षा व्यवस्था की बैठक आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि अगहन मेले के दौरान दरगाह में पवित्र तालाब नीर शरीफ और कर्बला मैदान समेत दो स्थानों पर अस्थायी पुलिस चौकी की व्यवस्था रहेगी। बैठक में फैजान अहमद चांद, लल्लू खादिम, अरशद खादिम, महंत दिनेश गिरी, सर्वजीत लाल जायसवाल, गफूर शाह व अन्य लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments