अम्बेडकरनगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवक को विवादित कमेंट करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र की किछौछा बाजार का है!आपको बता दें कि शोएब नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदू धर्म के बारे में विवादित टिप्पणी किया था।
आपको बता दें कि किछौछा बाजार में तनाव पैदा हो गया। दो विपरीत समुदाय के बीच का मामला होने के कारण पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है!
बसखारी थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि विवादित पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है! युवक की पहचान शोएब पुत्र शहाबुद्दीन निवासी किछौछा बाजार के रूप में हुई है! आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय प्रेषित किया जायेगा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।