अम्बेडकरनगर किछौछा दरगाह कर्बला मैदान में कब्रिस्तान की भूमि पर 30 से 40 वर्षों से दुकान लगाकर रह रहे लोगों को हटाने को लेकर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का बुलडोजर लेकर पहुंचे नगर पंचायत के कर्मियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना किसी नोटिस दिए नगर पंचायत द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
लोगों का आरोप है कि इस जमीन पर अधिकतर गरीब लोग दुकान एवं झोपड़ी डाले हैं।
जो मखदूम अशरफ की दरगाह पर हाजिरी देने आते हैं।कर्बला कब्रिस्तान की जमीन पर बसे लोग कहते हैं कि हम मजबूरी में झोपड़ी यहां दुकान लगाकर अपना परिवार का पेट भर रहे हैं!आपको बता दें कि जब दरगाह मखदूम अशरफ का उर्स होता है। तो अधिकतर लोग यहां दुकान लगाते हैं!कुछ दुकानदार बाहर से आते हैं और यहां पर दुकान लगाते हैं। नगर पंचायत द्वारा आरोप लगाया गया है कि यहां पर दुकान लगवा कर वसूली की जाती है।दरगाह मेले में इसका ठेका भी दिया जाता है।वहीं कर्बला कब्रिस्तान की देखरेख करने वाली कमेटी नगर पंचायत के आरोप को खारिज करती है।
नगर पंचायत के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा है कि माननीय न्यायालय एवं शासन प्रशासन के आदेश अनुसार अतिक्रमण को हटाया जा रहा था। विरोध को देखते हुए नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाने का कार्य रोक दिया गया है।
अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा है कि मैं प्रशासन से मांग करूंगा कि जल्द से जल्द कब्रिस्तान पर बने अतिक्रमण को हटाया जाए।
अतिक्रमण के नाम पर वसूली की जा रही है।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है।